Sugarcane Price Hike: किसानों के लिए खुशखबरी, ACSIL ने गन्ने की कीमत 420 रुपये बढ़ाकर रुपये ₹3,500 प्रति टन किया
Sugarcane Price Hike: सीएसआईएल इस बार मिल 10 किलोमीटर से अधिक दूरी के मामले में गन्ने के परिवहन का खर्च भी वहन करेगी.
Sugarcane Price Hike: गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा में ‘अस्का कोऑपरेटिव शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ACSIL)’ की प्रबंध समिति ने इस साल गन्ने का मूल्य (Sugarcane Price) 420 रुपये बढ़ाकर 3,500 रुपये प्रति टन कर दिया है. सीएसआईएल के प्रबंध निदेशक सुशांत कुमार पांडा ने बताया कि इस बार मिल 10 किलोमीटर से अधिक दूरी के मामले में गन्ने के परिवहन का खर्च भी वहन करेगी.
उन्होंने बताया, मिल की वित्तीय स्थिति और गन्ना खेती में लागत कारक सहित सभी पहलुओं पर विचार करते हुए, प्रबंध समिति ने प्रशासन के परामर्श से गन्ने की कीमत 3,500 रुपये प्रति टन तय की है.इससे पहले गंजम जिला गन्ना उत्पादक संघ ने मांग की थी कि गन्ने की कीमत 4,500 रुपये प्रति टन तय की जाए. संघ ने कहा था कि अगर मिल अधिकारी उनकी मांग पर विचार नहीं करते हैं तो वे गन्ना आपूर्ति नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- खेती की इस तकनीक ने किसान की बदली किस्मत, एक साल में कमाया ₹10 लाख का मुनाफा
एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर प्रधान ने कहा, हमने सरकार से गन्ना उत्पादकों को 1,000 रुपये प्रति टन की अतिरिक्त इनपुट सब्सिडी प्रदान करने की अपील की है. फैक्ट्री के अधिकारियों ने 17 जनवरी से पेराई शुरू करने का फैसला किया है और इस साल 50,000 मीट्रिक टन से अधिक गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य रखा है. पांडा ने बताया कि पिछले साल फैक्ट्री ने 49,255 टन गन्ने की पेराई की थी.
उन्होंने कहा कि पिछले साल उद्योग ने किसानों को गन्ना खरीदने के लिए 16.37 करोड़ रुपये दिए थे और इस साल गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के कारण यह राशि बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो जाएगी. पांडा ने कहा कि अधिकारियों ने फैक्ट्री को अधिक दिनों तक चलाने के लिए गंजम के अलावा पड़ोसी नयागढ़ और खुर्दा जिलों से भी गन्ना खरीदने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- 2 महीने में होगी बंपर कमाई, इस महीने करें बेल वाली सब्जियों की उन्नत किस्मों की बिजाई, जानें तरीका