Success Story: नौकरी छोड़ 2 महीने की ली ट्रेनिंग, अब नर्सरी के बिजनेस से हर महीने ₹2 लाख से ज्यादा कमाई
Success Story: प्रकृति के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण भी लोगों का पेड़-पौधे लगाने की ओर रुझान बढ़ा है. इसके चलते बाजार में प्लांट नर्सरी का बिजनेस (Nursery Business) खूब फल फूल रहा है.
Nursery Business Idea: प्रकृति के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण भी लोगों का पेड़-पौधे लगाने की ओर रुझान बढ़ा है. इसके चलते बाजार में प्लांट नर्सरी का बिजनेस (Nursery Business) खूब फल फूल रहा है. इस क्षेत्र में पढ़े-लिखे लोग अपना करियर बना रहे हैं और अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. इसका सफल उदाहरण हैं- हरियाणा के करनाल गांव के रहने वाले युवा किसान सुनील कुमार.
सुनील कुमार, एक मेहनती और इनोवेटिव किसान है. उसने बागवानी (Horticulture) सर्टिफिकेट कोर्स किया. कोर्स पूरा होने के बाद वे अपनी आजीविका के लिए नर्सरी (Nursery) से जुड़ गए. उन्होंने सारी टेक्नीकल स्किल नर्सरी में सीखीं. वह अपनी खुद की नर्सरी शुरू करना चाहते थे.
ये भी पढ़ें- इस सब्जी की खेती से होगी ताबड़तोड़ कमाई, 6 महीने में हो जाएंगे मालामाल
नौकरी छोड़ दो महीने की ली ट्रेनिंग
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उनके पास एग्री-प्रोफेशनल्स के बीच स्व-रोजगार शुरू करने के लिए चल रही एग्री-क्लिनिक और एग्री बिजनेस सेंटर (एसी एंड एबीसी) योजना के माध्यम से खुद बॉस बनने का मौका मिला. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्री-बिजनेस प्रोफेशनल्स (आईएसएपी), करनाल से संपर्क किया और ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हो गए.
लोन लेकर शुरू किया नर्सरी का बिजनेस
दो महीने की ट्रेनिंग पूरा होने के बाद सुनील ने अपना नर्सरी बिजनेस (Nursery Business) शुरू किया. इसके लिए उसने पीएनबी से 16.20 लाख रुपये का लोन लिया. लोन का पैसा मिलने के बाद सुनील ने 2 एकड़ जमीन में अपनी नर्सरी खोली और फल, सजावटी, सब्जी, कैक्टस और सब्जी के पौधों की बिक्री शुरू की.
ये भी पढ़ें- छत पर फल, सब्जी उगाएं, सरकार से ₹25 हजार पाएं
जल्द ही नर्सरी ग्रामीण युवाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र बन गई. उन्होंने नर्सरी गतिविधियों का दौरा किया और प्रशिक्षण लिया. सुनील ने इन प्रशिक्षित युवाओं के माध्यम से बाय बैक मोड पर कच्चे माल की आपूर्ति करके अपने बिजनेस का विस्तार किया. विस्तार सेवाओं को देखकर नाबार्ड ने उन्हें 36% सब्सिडी जारी कर दी.
ये भी पढ़ें- KCC: किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना हुआ आसान, अब नहीं देने होंगे डॉक्यूमेंट चार्ज, 4% ब्याज पर ₹3 लाख तक का लोन
सालाना ₹25 लाख का कारोबार
नर्सरी के बिजनेस से सुनील मोटी कमाई कर रहे हैं. उनके फर्म भाई फर्म एंड नर्सरी का एनुअल टर्नओवर 25 लाख रुपये से ज्यादा है. उनके फर्म से 70 गांवों के 1200 से ज्यादा किसान जुड़े हैं. सुनील ने 5 लोगों को पर्मानेंट नौकरी पर रखा है जबकि 10-15 को टेम्पररी पर रोजगार दे रखा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- गांव में ₹50 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाएं
01:14 PM IST