मुनाफे वाली खेती! 500 रुपये लगाकर हर महीने हजारों कमा रहे ये किसान
Agri Business Idea: यह कम लागत में ज्यादा मुनाफे वाला सौदा है. इसकी उपज कर महज 500 रुपए लगाकर हजारों की महीने की कमाई आसानी से की जा रही है.
Tulsi ki Kheti: खेती-किसानी से कमाई करने चाहते हैं तो परंपरागत खेती के इतर नकदी फसलों की खेती करें. बिहार के गया में थाई बेसिल (Thai Basil) की खेती हो रही है. थाई बेसिल की खेती न सिर्फ मुनाफे वाली है, बल्कि यह कई बीमारियों में फायदेमंद साबित होती है. गया जिले के बोधगया के बकरौर गांव में थाई तुलसी (Tulsi) की खेती हो रही है. अंतर्राष्ट्रीय स्थली बोधगया (Bodh Gaya) में काफी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. ऐसे में थाई तुलसी की यहां काफी डिमांड है. डिमांड को देखते हुए विदेशी तुलसी की खेती बोधगया में पहली बार हो रही है. गया जिले के बोधगया के बकरौर गांव में थाई तुलसी की खेती हो रही है.
500 रुपये लगाकर हर महीने हजारों की कमाई
बोधगया के बकरौर गांव में शोभा देवी नाम की महिला थाई तुलसी की खेती कर रही है. थाई तुलसी की खेती लेमनग्रास की खेती की तरह फैलती है. यह कम लागत में ज्यादा मुनाफे वाला सौदा है. थाई तुलसी की उपज कर महज 500 रुपए लगाकर हजारों की महीने की कमाई आसानी से की जा रही है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में मालामाल बना रही ये फसल, रोजाना 500 से 1,000 रुपये की कमाई
विदेशियों से सीखी थाई तुलसी की खेती
इस संबंध में महिला किसान शोभा देवी ने बताया कि थाई तुलसी (Thai Basil) की डिमांड को देखते हुए इसकी खेती शुरू की गई है. जिस तरह से लेमन ग्रास की खेती की जाती है, उसी तरह थाई बेसिल की भी खेती होती है. थाई बेसिल सुगंधित और गुणवत्तापूर्ण होती है. सान शोभा देवी ने कहा, यह थाई बेसिल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. इसे तीन महीने में तैयार किया जाता है. इसका आमतौर पर जूस बनाया जाता है. इसका इस्तेमाल विदेशी लोग करते हैं. इससे खुशबू भी आती है. हमने इसकी खेती विदेशी लोगों से सीखी है.
खाने में इस्तेमाल होता है थाई बेसिल
असिस्टेंट प्रोफेसर अमित कुमार सिंह बताते हैं कि बोधगया में वर्तमान में थाई बेसिल (Thai Basil) की खेती हो रही है. यह स्वीट बेसिल की एक वेरायटी है. इसका उपयोग व्यापक पैमाने पर विदेशी करते हैं. कंबोडिया, लाओस, वियतनाम के अलावा चाइना, इटालियन समेत विभिन्न देश के लोग इसका उपयोग करते हैं. थाई बेसिल का फूड में उपयोग करते हैं. पत्तियों और बीज को फूड, शॉप, नूडल्स चिकन में उपयोग करते हैं. यह थाई बेसिल फ्लेवरिंग एजेंट का काम करता है. इसके पत्तियों और बीज का उपयोग किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: नलकूप लगाने के लिए मिल रही 80% तक सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा
डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण के समान
उन्होंने बताया कि थाई बेसिल (Thai Basil) कई बीमारियों को नियंत्रित करता है. थाई बेसिल जहां होता है, वहां मच्छर नहीं आते हैं. थाई बेसिल विभिन्न मार्कर के डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है. डायबिटीज के जो मरीज थाई बेसिल के पत्तियों को चबाते हैं, यह उनके शुगर लेवल को कम करता है. इस तरह पौष्टिकता, गुणवत्ता को लेकर विदेशियों के बीच यह काफी लोकप्रिय है. वहीं मेडिकल गुणवत्ता को लेकर भी इसकी खासी अहमियत है. खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए यह रामबाण के समान साबित होता है.
(IANS इनपुट के साथ)