Success Story: बागवानी फसलों की खेती किसानों की इनकम बढ़ा सकती है. हरियाणा के रोहतक जिले के चिड़ी गांव के निवासी किसान सोनू कुमार बागवानी फसलों से लाखों कमा रहे हैं. 12वीं पास सोनू का कहना है कि वे पिछले 8 वर्षों से सब्जी की खेती कर रहे हैं. वे खासतौपर पर भिंडी की सब्जी लगाते हैं. फिलहाल उन्होंने एक एकड़ में भिंडी की सब्जी लगाई है. मई की शुरुआत में भिंडी फसल लगाई थी, जिसका उत्पादन करीब 2 महीने बाद होने लगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर अंत तक भिंडी की उपज ली जा सकती है. बागवानी विभाग के अधिकारियों की देखरेख में से सब्जी की खेती कर रहे सोनू के मुताबिक, वे साल में तीन फसलें लेते हैं. इससे पहले उन्होंने 2.5 एकड़ में अन्य जमीन पर भी भिंडी की फसल लगाई, जो फायदेमंद रही. अब उसमें धान की फसल लगाई है, जिसकी कटाई अगले महीने होने की उम्मीद है. उसके बाद उस जमीन में घीया, खीरा और भिंडी लगाएंगे.

ये भी पढ़ें- चाय की खेती से होगी बंपर कमाई, किसानों को चायपत्ती ढुलाई के लिए सब्सिडी पर गाड़ी दे ये सरकार

हाथों-हाथ बिक जाती है भिंडी

भिंडी की बिक्री की उनको कोई चिंता नहीं है. रोहतक मंडी में जाते ही भिंडी की बिक्री आसानी से होती जाती है. भिंडी की सब्जी लगाकर किसान एक एकड़ में 3 लाख तक कमाई कर सकते हैं.

किसानों को दी सलाह

सोनू कुमार ने  सलाह दी कि हरियाणा बागवानी विभाग की ओर से किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिनका फायदा उठाना चाहिए और किसानों को अपनी आय बढ़ानी चाहिए. 

ये भी पढ़ें- मुर्गी की ये टॉप 5 नस्लें बना देगी मालामाल, जमकर बरसेगा पैसा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

छप्परफाड़ कमाई कराएगी हल्दी की ये टॉप 5 किस्में, कम लागत में बंपर मुनाफा