Success Story: केंद्र और राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों के जीवन में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ उद्यानिकी खेती की ओर भी तेजी से बढ़ रहे है. कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश में उद्यानिकी फसलों का भी रकबा बढ़ा है. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के ग्राम सीताखो के युवा किसान भूपेन्द्र शरणागत ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Farming) कर अन्य किसानों के लिए मिसाल बन गये हैं. भूपेन्द्र साल 2021 से ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की खेती कर रहे हैं।

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, भूपेन्द्र ने एग्रीकल्चर में पढ़ाई की है. उनका परिवार लम्बे समय से खेत में धान, गेहूं और चना की खेती करता आ रहा था. उन्होंने यह महसूस किया कि खेती की लागत से ज्यादा उन्हें फायदा नहीं हो रहा है. परिवार की सीमित आय को देखते हुए उन्होंने कुछ नया करने का विचार किया. उनके एक भाई नार्वे में रहते हैं. भाई की तरफ से उन्हें ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की खेती करने की सलाह मिली. फिर उन्होंने गोंदिया जिले के रायपुर स्थित किसान बालचन्द्र ठाकुर के फार्म जाकर ड्रैगन फ्रूट की खेती की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ खेती-किसानी में आजमाया हाथ, खड़ा कर दिया ₹2 करोड़ का कारोबार

ड्रैगन फ्रूट खेती का तरीका

भूपेन्द्र ने शुरूआत में 50 डिस्मिल खेत में ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Farming) शुरू की. उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिये खेत में एक निश्चित दूरी पर छोटे-छोटे बांस के खंबे लगाये जाते हैं. इन खंभों पर अंगूर की खेती की तरह ही ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाये जाते हैं. एक खंमे पर 4 पौधे लगाये जाते हैं.

किसान भूपेन्द्र बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 10 लाख रुपये की लागत लगा चुके हैं. इस वर्ष उन्हें 50 डिस्मिल के खेत में 3 क्विंटल ड्रैगन फ्रूट की पैदावार मिली है. यह फसल 200 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आसानी से घर बैठे बिक जाती है. भूपेन्द्र का इरादा ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ाकर 2 एकड़ तक करने का है. इसमें एक हजार पौधे लगाएंगे जिससे प्रति एकड़ 7 टन ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) का उत्पादन मिलेगा. वे खेत में जैविक खाद का ही उपयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खेती की इस तकनीक ने किसान की बदली किस्मत, एक साल में कमाया ₹10 लाख का मुनाफा

ड्रैगन फ्रूट के फायदे

ड्रैगन फ्रूट मूलत: अमेरिका का फल है और कैक्टस प्रजाति का पौधा है. एक बार इसका पौधा लगाने पर वह 25 सालों तक फसल देता है. ड्रैगन फ्रूट एंटी आक्सीडेंट के साथ फेट रहित और उच्च फायबर युक्त होता है. इसके सेवन से पाचन तंत्र और हृम्यून सिस्टम मजबूत होता है. इसमें विटामिन सी (Vitamin C) भी पाया जाता है. इस वजह से इसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है.