Subsidy on Beekeeping: मधुमक्खी पालन (Beekeeping) एक प्रॉफिटेबल बिजनेस माना जाता है. केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को इस बिजनेस को अपनाने के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रहती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए बंपर सब्सिडी (Subsidy on Beekeeping) दे रही है.  इस स्कीम का फायदा उठाना के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2023 से शुरू हो गया है. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में सबकुछ.

कितनी मिलेगी सब्सिडी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार सरकार मधुमक्खी पालन के इच्छुक किसानों को 90% तक की सब्सिडी दे रही है. शहद के लिये कॉलोनी सहित मधुमक्खी बॉक्स, मधु निष्कासन यंत्र और  प्रसंस्करण के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 75% तक जबकि एससी-एसटी वर्ग के किसानों को 90% तक का अनुदान दिया जाता है. 

ये भी पढ़ें- ₹300 की लागत से शुरू करें ये खेती, पाएं तीन गुना मुनाफा

बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, मधुमक्खी कॉलोनी (बक्सा+छत्ता) की यूनिट कॉस्ट 3,800 रुपये तय की गई है. वहीं, मधुमक्खी निष्कासन यंत्र और फूड ग्रेड कंटेनर की यूनिट कॉस्ट 19,000 रुपये है. इस पर सामान्य किसानों को 75 फीसदी जबकि एससी/एसटी किसानों को 90 फीसदी सब्सिडी मिलेगी.

 

PMFBY: अब फसल बीमा से जुड़ी समस्याएं हल करना हुआ और भी आसान, नोट कर लें टोल फ्री नंबर

शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार किसानों को 75,000 मधुमक्खी के बक्से और छत्ते देगी. वर्ष 2023-24 केलिए डीबीटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसान ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.  बक्से के साथ ही मधुमक्खी पालक छ्त्ता भी दिया जाएगा. छत्ते में रानी, ड्रोन और वर्कर्स के साथ 8 फ्रेम होंगे. सभी फ्रेमों की भीतरी दीवार मधुमक्खियों और ब्रुड्स से पूरी तरह से ढंकी होगी. इसके अलावा, शहद निकलाने के लिए मधु निष्कासन यंत्र पर भी अनुदान दिए जाएंगे.