निजी भूमि पर उगे सागौन की कटाई में छूट दें राज्य सरकारें, किसानों की बढ़ेगी आय
Agroforestry: इस नीति में सुझाए गए बदलाव भारत को सागौन आयातक से एक प्रमुख निर्यातक बनने की राह पर ले जाएंगे, किसानों की आय बढ़ेगी और मिट्टी की कार्बन स्थिति बेहतर होगी.
Agroforestry: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) ने सुझाव दिया है कि राज्य सरकारों को निजी भूमि पर उगाए गए पेड़ों के लिए कटाई और पारगमन परमिट लेने की जरूरत से सागौन (Teak), गुर्जन (Gurjan) और मेरांती (Meranti) जैसी देशी लकड़ी की उच्च मूल्य वाली प्रजातियों को छूट देनी चाहिए.
ईएसी-पीएम ने 'कृषि वानिकी: वनों के लिए लुप्त वृक्ष' शीर्षक वाले एक अध्ययन पत्र में कहा कि इससे किसानों के लिए अपनी भूमि पर इन उच्च मूल्य वाली देशी प्रजातियों को उगाना आसान हो जाएगा और भारत के देशी वनों पर दबाव कम होगा. अध्ययन पत्र के मुताबिक, संरक्षण-आधारित वन नीतियों की चुनौती से निपटने के लिए राज्य सरकारों को निजी भूमि पर उगाए गए पेड़ों के लिए कटाई और पारगमन परमिट प्राप्त करने की जरूरत से सागौन, गुरजन और मेरांती जैसी उच्च मूल्य वाली देशी लकड़ी की प्रजातियों को छूट देनी चाहिए. इसमें पारगमन और कटाई परमिट पाने के लिए एकसमान प्रक्रिया के साथ केंद्रीय स्तर पर एकल खिड़की मंजूरी देने की भी वकालत की गई है. इसके अलावा भारत को सागौन आयातक से एक प्रमुख निर्यातक बनाने के लिए भूमि के स्वामित्व के बजाय पेड़ों के स्वामित्व को साबित करने के लिए एक सरकारी आदेश की सिफारिश की गई है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan की 18वीं किस्त का इंतजार खत्म, 9.5 करोड़ किसानों के खातों में इस दिन आएंगे पैसे
किसानों की आय बढ़ेगी
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
इस रिपोर्ट के मुताबिक, देश की कठोर, जटिल और बोझिल नियामकीय नीति वानिकी के लिए संरक्षण-आधारित दृष्टिकोण के साथ मिलकर भारत में कृषि वानिकी (Agroforestry) के विकास को रोक रही है. इस नीति में सुझाए गए बदलाव भारत को सागौन आयातक से एक प्रमुख निर्यातक बनने की राह पर ले जाएंगे, किसानों की आय बढ़ेगी और मिट्टी की कार्बन स्थिति बेहतर होगी.
रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि पेड़ों की कटाई से संबंधित कई अधिनियमों और विभिन्न नियमों के कारण किसानों के लिए राष्ट्रीय पारगमन पास प्रणाली (NTPS) का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए. इसमें कटाई परमिट को भी शामिल किया जाना चाहिए ताकि एकल-खिड़की निकासी प्रणाली बन सके.
ये भी पढ़ें- सोयाबीन फसल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 1400 केंद्रों पर किसानों से MSP पर होगी 13.68 लाख मीट्रिक टन खरीद
भारत एक उष्णकटिबंधीय देश होने के बावजूद कृषि वानिकी से जुड़ी नीतियों के कारण लकड़ी का शुद्ध आयातक बना हुआ है. देश ने 2023 में 2.7 अरब डॉलर से अधिक मूल्य की लकड़ी का आयात किया जो उस साल के सभी कृषि-आधारित आयातों का लगभग 12% है.
06:09 PM IST