Millets: मोटे अनाज (Millets) के प्रोत्साहन के लिए एसएफएसीएस ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार-समर्थित ‘स्मॉल फार्मर्स एग्री बिजनेस कंसोर्टियम’ (SFACS) ने मोटे अनाजों की सीधे कृषक उत्पादक संगठनों (FPO) से खरीद को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SFACS की मैनेंजिंग डायरेक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी ने कहा कि ओपन मार्केट डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के माई स्टोर के जरिये मोटे अनाजों की बिक्री करने वाले एफपीओ (FPO) से सीधे खरीदारी करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! किसानों को मिलेंगे अच्छी क्वालिटी के बीज, सरकार लॉन्च करेगी सीड ट्रेसेब्लिटी सिस्टम

सीधे FPO से मोटा अनाज खरीद सकेंगे लोग

उन्होंने कहा कि इस अभियान का मकसद आम लोगों को मोटा अनाज सीधे एफपीओ से खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस तरह खरीदारों को शुद्ध और असली अनाज मिलता है जबकि छोटे एवं सीमांत किसानों की आजीविका में मदद मिलती है.

भारत सरकार की पहल पर वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ घोषित किया गया है. इस दौरान मोटे अनाजों को प्रोत्साहन देने के लिए कई कार्यक्रम चलाने की भी घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें- दुनिया में पहली बार भारत ने हासिल की यह उपलब्धि, हाईवे पर लगाया गया 200 मीटर लंबा बैम्बू क्रैश बैरियर 'Bahu Balli'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(भाषा इनपुट के साथ)