Honey Production: किसानों की आमदनी बढ़ाने और बिजनेस करने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) बड़ा अवसर दे रही है. राज्य सरकार शहद उत्पादन (Honey Production) को बढ़ावा देने के लिए राज्य के किसानों को मधुमक्खी बक्से (Honey Box) और छत्ते देगी. कृषि विभाग ने इसके लिए 24.46 करोड़ रुपये की राशि जारी की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार किसानों को 75,000 मधुमक्खी बक्से और छत्ते देगी. शहद उत्पादन (Honey Production) में राज्य अभी देश में 11वें स्थान पर है. वर्ष 2023-24 योजना के लिए DBT पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसान ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फल-फूल की खेती करने पर मिल रहे 30 हजार रुपये, यहां करें आवेदन

बक्से के साथ मिलेगा मधुमक्खी का छत्ता

बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, बक्से के साथ मधुमक्खी पालकों को छत्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा. छत्ते में रानी, ड्रोन और वर्कर्स के साथ 8 फ्रेम होंगे. सभी फ्रेमों की भीतरी दीवार मधुमक्खियों और बड्स से पूरी तरह ढंकी होगी.

शहद निकालने के लिए सब्सिडी पर मिलेगी मशीन

इसके अवाला, शहद निकालने के लिए मधु निष्कासन यंत्र भी अनुदान (Subsidy) पर दिए जाएंगे. मधु निष्कासन यंत्र और फ्रूड ग्रेड कंटेनर की यूनिट लागत 20,000 रुपये है. इसका लाभ कम से कम 100 बक्से लेने वाले किासनों या किसान समूहों को दिया जाएगा. योजना का लाभ DBT पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: यूपी में हर किसान को मिलेगा PM Kisan Samman Nidhi का फायदा, e-KYC कराने के लिए चलेगा अभियान

योजना के मुताबिक, मधुमक्खी बक्से की लंबाई 20.25 ईंच और चौड़ाई 16.25 ईंच होगी. बक्से में बॉटम बोर्ड, ब्रूड चैंबर, सुपर चैंबर, क्वीन एक्सक्यूडर, इनर कवर, टॉप कवर, फ्रेम बॉक्स, स्टैंड भी रहेंगे. एक बक्से और छत्ते की लागत 2000-2000 रुपये है.