Rajasthan Tarbandi Yojana 2024: किसानों को जानवरों से अपनी फसल की सुरक्षा की चिंता रहती है. किसानों की इस परेशानी को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक योजना चलाई थी, जिसका नाम है तारबंदी योजना. योजना के तहत खेतों को निराश्रित जानवरों और नीलगाय से सुरक्षा के लिए राज्य द्वारा तारबंदी (Tarbandi Yojana) पर अनुदान देने की पहल की गई है. इस योजना का फायदा उठाकर किसान अपने खेतों में तारबंदी कर सकते हैं, जिससे उनके खेतों में खड़ी फसलों का नीलगाय, जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से बचाव होगा है. इससे किसानों के फसल उत्पादन में तो बढ़ोतरी हुई ही है, उनकी कमाई भी बढ़ी है.

60% तक अनुदान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योजना के तहत खेतों में 400 रनिंग मीटर तारबंदी के लिए लघु व सीमांत किसानों को राज्य सरकार द्वारा यूनिट कॉस्ट का 60 फीसदी या अधिकतम 48,000 रुपये (जो भी कम हो) देय है. वहीं अन्य किसानों के लिए यूनिट कॉस्ट का 50 फीसदी या अधिकतम 40,000 रुपये (जो भी कम हो) का अनुदान दिया जा रहा है. सामुदायिक आवेदन में 10 या अधिक किसानों के समूह में न्यूनतम 5 हेक्टेयर में तारबंदी किए जाने पर यूनिट कॉस्ट का 70 फीसदी या अधिकतम 56,000 रुपये प्रति किसान 400 मीटर तक अनुदान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सेब की इस किस्म ने किसानों की बदली किस्मत, 5 हजार की लागत से होगी ₹75 हजार की कमाई

इस योजना का फायदा लेने के लिए किसान के पास न्यूनतम 1.5 हेक्टेयर किसान भूमि का एक ही स्थान पर होना जरूरी है. इससे कम भूमि होने पर भी राज्य सरकार द्वारा दो या दो से अधिक किसानों के कृषक समूह, जिनके पास 1.5 हेक्टेयर या अधिक भूमि हो, को योजना का फायदा दिए जाने का प्रावधान है. अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में जोत का आकार कम होने के कारण न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर भूमि एक ही स्थान पर होना जरूरी है. 

ऑनलाइन करें आवेदन

तारबंदी योजना (Tarbandi Yojana) में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. जिसमें किसान फायदा लेने के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर जन आधार के माध्यम से अथवा ई-मित्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. योजना का फायदा उठाने के लिए पुरानी न हो, तारबंदी करवाये जाने वाले खेत का नक्शा, जन आधार कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- इस फसल की खेती से होगी भरपूर कमाई, गेहूं से 4 गुना ज्यादा है MSP