Wheat Seed: बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर है. बिहार में गेहूं के बीज का उत्पादन बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने बड़ी पहल की है. राज्य सरकार ने गेहूं के हाइब्रिड बीज का उत्पादन बढ़ाने के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) से ज्यादा भाव पर खरीद की घोषणा की है. इसके लिए राज्य सरकार ने रबी सीजन 2024-25 के लिए प्रदेश में 3.50 लाख क्विंटल बीज उत्पादन के लिए 21 जिलों में प्लान बनाया है. 

इन जिलों में होगा गेहूं के बीज का उत्पादन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रमाणित गेहूं बीज के लिए चुने गए 21 में से 15 जिलों में वैशाली, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सिवान, शेखपुरा, भोजपुर, अरवल, जमुई, बांका, मुंगेर, मधुबनी, सारण और सीतामढ़ी में गेहूं बीज उत्पादन किसानों द्वारा किया जाएगा. वहीं, 6 जिलों- नवादा, जहानाबाद, दरभंगा, बक्सर, पटना और लखीसराय किसान उत्पादक संघ (FPOs) द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने शुरू की नई योजना, पराली जलाने पर लगेगी रोक, किसानों को मिलेगी 80% सब्सिडी

गेहूं बीज खरीदेगी सरकार

माणित गेहूं बीज उगाने वाले किसानों से बिहार राज्य बीज निगम MSP से 25 से 30 फीसदी ज्यादा कीमत पर 100 फीसदी बीज खरीदेगा. बिहार कृषि मंत्री के मुताबिक, राज्य में 8,750 क्विंटल गेहूं का आधार बीज ICAR और कृषि विश्वविद्यालयों से मंगाया जा रहा है और 6000 क्विंटल आधार बीज पहले से ही अलग-अलग योजनाओं के तहत मंगाया जाता रहा है. राज्य में गेहूं बीज को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी पर आधार बीज की उपलब्धता बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से सुनिश्चित की गई है. कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि प्रति वर्ष आधे बीज को बदल लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मप्र सरकार का बड़ा फैसला, मिलेट्स की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर मिलेंगे 3900 रुपये