पंजाब ने खरीदे 8 लाख मीट्रिक टन गेहूं, 19642 किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए ₹502.93 करोड़
Wheat Procurement: पंजाब सरकार ने एक ही दिन में 19,642 किसानों (Farmers) के बैंक खातों में गेहूं की खरीद के लिए 2,125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की राशि के रूप में सीधे 502.93 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.
सरकारी एजेंसियों द्वारा 8 लाख मीट्रिक टन (LMT) गेहूं की खरीद की जा चुकी है.
सरकारी एजेंसियों द्वारा 8 लाख मीट्रिक टन (LMT) गेहूं की खरीद की जा चुकी है.
Wheat Procurement: पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने कहा कि पंजाब सरकार ने एक ही दिन में 19,642 किसानों (Farmers) के बैंक खातों में गेहूं की खरीद के लिए 2,125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की राशि के रूप में सीधे 502.93 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.
मंत्री ने कहा कि किसानों पर कोई वैल्यू कट नहीं लगाया गया है. शुक्रवार तक सरकारी एजेंसियों द्वारा 8 लाख मीट्रिक टन (LMT) गेहूं की खरीद की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर सुचारू खरीद संचालन सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्न के एक-एक दाने की खरीद के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! मशरूम की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही ये सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
गेहूं खरीद नियमों में ढील
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बता दें कि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा ने गेहूं (Wheat) की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है, जो कटाई के लिए तैयार थी. राज्य सरकार ने खरीद नियमों में ढील देने की मांग की थी. केंद्र ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान में गेहूं खरीद के क्वालिटी नियमों में ढील दी ताकि किसानों की कठिनाई को कम किया जा सके और उन्हें गेहूं की संकटपूर्ण बिक्री करने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार ने एकसमान विनिर्देशों के तहत 6% की मौजूदा सीमा के मुकाबले 18% तक सिकुड़े और टूटे हुए अनाज की सीमा में छूट दी है.
ये भी पढ़ें- सेब की खेती से नहीं हुआ गुजारा तो शुरू किया ये बिजनेस, अब हर महीने मोटा मुनाफा कमा रहा किसान
6% तक सूखे और टूटे अनाज वाले गेहूं पर कोई मूल्य कटौती लागू नहीं होगी. 10% तक बगैर चमक वाले गेहूं पर मूल्य कटौती लागू नहीं होगी, जबकि 10% से 80% तक चमक हानि वाले गेहूं पर एकसमान आधार पर 5.31 रुपये प्रति क्विंटल की मूल्य कटौती की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा क्षतिग्रस्त और थोड़ा क्षतिग्रस्त अनाज दोनों को मिलाकर 6% से अधिक नहीं होना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(IANS इनपुट के साथ)
10:00 PM IST