बिना डीजल-पेट्रोल से चलने वाला ये पंप सेट, 60% सब्सिडी पर दे रही सरकार, फटाफट उठाएं फायदा
Solar Pump: पीएम कुसुम योजना के तहत भी किसान सौर ऊर्जा पंप संयंत्र पर 60% अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना के तहत कोई भी किसान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फायदा ले सकता है.
Solar Pump: राजस्थान के लिए किसान अब बिना पेट्रोल, डीजल से चलने वाले पंप सेट से खेतों की सिंचाई करेंगे. राज्य सरकार पीएम कुसुम योजना (PM KUSUM Yojana) के तहत 1,400 किसानों के सोलर पंप सेट लगाएगी. पीएम कुसुम योजना के तहत भी किसान सौर ऊर्जा पंप संयंत्र पर 60% अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना के तहत कोई भी किसान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फायदा ले सकता है.
बिना पेट्रोल-डीजल चलता है ये पंप
केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार के उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों को अनुदान पर सोलर पंप सेट लगाने के लिए पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है. किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिए 3 hp, 5 hp और 7.5 hp व 10 hp के सोलर पंप सेट लगाने का प्रावधान है. यह धूप से दिन में ही चलता है, जिससे किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई करने में सुविधा रहती है.
ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी में मुरझा रही जायद फसलें, जानें बचाव के क्या हैं उपाय
सरकार से 60% तक सब्सिडी
सोलर पंप सेट की स्थापना पर सरकार की ओर से किसानों को यूनिट कॉस्ट का 60 फीसदी अनुदान देय होता है. अनुसूचित जाति और जनजाति को सोलर पंप सेट लगाने पर 45,000 रुपये अतिरिक्त अनुदान का प्रावधान है.