टमाटर की खेती से होगी तगड़ी कमाई, गर्मी में भी मिलेगी बंपर उपज, जानिए नई किस्में
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, May 31, 2024 01:10 PM IST
Tamatar Ki Kheti: भारत में टमाटर की खेती बड़े स्तर पर होती है. कई किसान टमाटर की खेती कर बड़ा मुनाफा कमाते हैं. इसकी खेती में किसानों को लागत कम आती है और मुनाफा अधिक होता है. मई और जून के महीने में प्रचंड गर्मी पड़ती है. ऐसे मौसम में टमाटर खेती करना थोड़ा मुश्किल होता है.
1/4
टमाटर की दो नई किस्में लॉन्च
2/4
काशी तपस
टमाटर की यह हाइब्रिड किस्म ज्यादा उपज देने वाली है. मध्य जून तक किसान इसकी खेती कर सकते हैं. इसके पादप की बढ़वार का संव्यवहार सेमी-डिटरमिनेट है. इसमें दिन में 35 से 37 डिग्री सेल्सियल तापमान पर फल लगते हैं. फल का आकार 40-50 ग्राम तक होता है. एक पौधे से 40-50 फल पाया जा सकता है. टमाटर की काशी तपस किस्म से किसान 40 से 45 टन प्रति हेक्टेयर की उपज ले सकते हैं.
TRENDING NOW
3/4