Tamatar Ki Kheti: भारत में टमाटर की खेती बड़े स्तर पर होती है. कई किसान टमाटर की खेती कर बड़ा मुनाफा कमाते हैं. इसकी खेती में किसानों को लागत कम आती है और मुनाफा अधिक होता है. मई और जून के महीने में प्रचंड गर्मी पड़ती है. ऐसे मौसम में टमाटर खेती करना थोड़ा मुश्किल होता है.
1/4
टमाटर की दो नई किस्में लॉन्च
गर्मियों में किसानों की इस परेशानी को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने टमाटर की दो नई किस्में विकसित की हैं. इसकी खासियत यह है कि मई-जून महीने में इसकी खेती की जा सकती है और बंपर उपज पायी जा सकती है.
2/4
काशी तपस
टमाटर की यह हाइब्रिड किस्म ज्यादा उपज देने वाली है. मध्य जून तक किसान इसकी खेती कर सकते हैं. इसके पादप की बढ़वार का संव्यवहार सेमी-डिटरमिनेट है. इसमें दिन में 35 से 37 डिग्री सेल्सियल तापमान पर फल लगते हैं. फल का आकार 40-50 ग्राम तक होता है. एक पौधे से 40-50 फल पाया जा सकता है. टमाटर की काशी तपस किस्म से किसान 40 से 45 टन प्रति हेक्टेयर की उपज ले सकते हैं.
टमाटर की काशी अद्भुत किस्म की पैदावार काशी तपस से कम होती है हालांकि यह भी एक ज्यादा उपज देने वाली किस्म है. इस हाइब्रिड किस्म के पौधे की बढ़वार सामान्य होती है. किसान इसकी खेती जून के तीसरे हफ्ते तक कर सकते हैं. फल दिन में 35-37 डिग्री सेल्सियत तापमान पर लगते हैं. इसके फल का आकार 50-60 ग्राम तक होता है. इसके फल का रंग लाल होता है जो मई-जून में भी कायम रहता है. इसकी उपज क्षमता 35-40 टन प्रति हेक्टेयर है. इसके फलों को मई-जून के दौरान रूम टेंपरेचर पर 5-7 दिनों तक स्टोरेज किया जा सकता है.
4/4
कर सकते हैं मोटी कमाई
किसान टमाटर की खेती कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. टमाटर की खेती करना आसान है, बस इसकी खेती के दौरान कुछ चीजें ध्यान में रखनी चाहिए.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.