खुशखबरी! जैविक खेती करने वाले किसानों को मिलेंगे 11500 रुपये, जानिए पूरी डीटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jul 11, 2023 01:10 PM IST
Organic Farming: देश में जैविक खेती (Organic Farming) को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं. इस कड़ी में बिहार सरकार (Bihar Government) ने राज्य के 13 जिलों में चल रही जैविक कॉरिडोर (Organic Corridor) योजना की अवधि को बढ़ा दिया है. अब यह योजना 2025 तक चलेगी. पहले ये योजना 2022-23 तक थी. (Image- Pexels)
1/5
20 हजार एकड़ में जैविक खेती
2/5
जैविक कॉरिडोर में ये जिले शामिल
गंगा नदी के किनारे स्थित पटना, बक्सर, भोजपुर, सारण, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया को जैविक कॉरिडोर बनाए गए हैं. वर्तमान में इन जिलों में 17507.363 एकड़ में जैविक खेती की जा रही है. बिहार राज्य जैविक मिशन इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है. जैविक कॉरिडोर को जल-जीवन-हरियाली का महत्वपूर्ण घटक बनाया गया है. (Image- Freepik)
TRENDING NOW
3/5
38 जिलों में जैविक प्रोत्साहन योजना
4/5