Business Idea: बांस की खेती कराएगी तगड़ी कमाई, एक बार लगाएं पूरी जिंदगी बैठ कर पैसे कमाएं
Written By: संजीत कुमार
Mon, May 29, 2023 08:34 PM IST
Bamboo Farming: किसानों की आय दोगुनी करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्थआ को गति देने के उद्देश्य को पूरा करने में बांस (Bamboo) आधारित आजीविका और रोजगार पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका है. खेती किसानी की दुनिया में हरे बांस को 'ग्रीन गोल्ड' कहा जाता है, क्योंकि इसकी खेती से सोने जैसा ही प्रॉफिट होता है. इसमें मेहनत बहुत कम है और कमाई बहुत ज्यादा है.
1/5
एक बार लगाएं 40 साल तक कमाएं
बांस की खेती करीब 40 साल तक बांस देती रहती है. सरकार की तरफ से इस फसल के लिए सब्सिडी भी दी जाती है. बांस की खेती के लिए खास मिट्टी की जरूरत नहीं होती. जहां घास, वहां बांस हो सकता है. किसान चाहे तो खेत की मेढ़ पर भी बांस लगा सकते हैं. इससे खेत का तापमान भी कम बना रहता है. जानवरों से भी खेत की सुरक्षा की जा सकती है.
2/5
सरकार दे रही बांस की खेती पर सब्सिडी
TRENDING NOW
3/5
कब की जाती है बांस की खेती
4/5
एक बार बांस की खेती पर पैसे लगाएं
5/5