किसानों के लिए जरूरी खबर, फरवरी महीने में निपटा लें खेती-बाड़ी से जुड़े ये काम, होगा ज्यादा फायदा
Written By: संजीत कुमार
Tue, Feb 07, 2023 02:04 PM IST
फरवरी महीने में खेती-बाड़ी से जुड़े काम की बात करें, तो इस महीने अधिकतर फसलों की निकाई और सिंचाई की जाती है. इसके अलावा इस महीने कई अन्य महत्वपूर्ण कृषि कार्य किए जाते हैं. जानकारी ना होने की वजह से किसान इस महीने होने वाले खेती के फायदे से वंचित रह जाते हैं. आइए जानते हैं फरवरी महीने में होने वाले खेती से जुड़े काम के बारे में.
1/5
प्याज
बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, रोपे हुए प्याज की समय-समय पर निकाई और सिंचाई करते रहें और प्याज में थ्रिप्स के नियंत्रण के लिए प्रति हेक्टेयर 20 पीला चिपकने वाले फंदों का इस्तेमाल करना फायदेमंद है. जरूरी होने पर इमिडाक्लोप्रीड 17.8 एस.एल. का 1 एम.एल प्रति 3 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें. प्याज में उखड़ा रोग के नियंत्रण के लिए कॉपरऑक्सी क्लोराइड 50% घुलनशील चूर्ण का 3 ग्राम या मैंकोजेब 75% घुलनशील चूर्ण का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें, घोल में स्टीकल जरूर मिलाएं और सादापाट (कैपसुलरिस) की बुआई करें. (Image- Bihar Agri Dept.)
2/5
आलू की खेती
TRENDING NOW
3/5
सरसों
4/5