खेती के साथ रेशम कीट पालन कर किसान कर सकते हैं मोटी कमाई, सरकार दे रही 90% तक सब्सिडी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jun 24, 2024 02:38 PM IST
Silkworm Farming: किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. इसी कड़ी में हरियाणा उद्यान विभाग किसानों को खेती के साथ शहतूत पर रेशम कीट का पालन कर आर्थिक रूप से समृद्ध बन सकते हैं. इसके लिए उद्यान विभाग हरियाणा रेशम कीट पालन करने वाले किसानों को 90% तक अनुदान दे रहा है.
1/5
90 फीसदी तक अनुदान
2/5
कितना मिल रहा अनुदान
रेशम कीट पालन करने वाले किसानों को एक एकड़ के लिए 300 पौधे रोपने पर 12,600 रुपये, अगले वर्ष उनकी मेंटेनेंस पर 4,050 रुपये दिए जाएंगे. 50 डी.एफ.एल.कीट पालन के लिए रेयरिंग हाउस साइज पर 15 गुणा 10 प्रति वर्ग फुट 78,750 रुपये व 100 डी.एफ.एल.कीट पालन करने वाले किसानों को रेयरिंग हाउस साइज 20 गुणा 15 प्रति वर्ग फुट 1,56,600 रुपये दिए जाएंगे.
TRENDING NOW
3/5
नर्सरी पर 1.35 लाख रुपये का अनुदान
4/5