यहां सस्ते में मिल रहे शकरकंद के कलम, घर बैठे करें ऑर्डर, तीनों मौसम में कर सकते हैं खेती
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 28, 2024 05:25 PM IST
Sweet Potato Cultivation: भारत सहित पूरी दुनिया में शकरकंद का सेवन किया है. देश में लगभग 2 लाख हेक्टेयर में शकरकंद की खेती की जाती है. इसकी खेती तीनों मौसम में की जाती है. शकरकंद की मांग और कीमत ने किसानों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसकी उन्नत खेती किसानों की कमाई का बढ़िया जरिया बन सकता है.
1/5
तीनों मौसम में की जा सकती है खेती
2/5
यहां से खरीदें शकरकंद के बीज
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन शकरकंद की उन्नत किस्म 'श्री भद्रा' (Sree Bhadra) का कलम बेच रहा है. इस कलम को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
Sree Bhadra की खासियतें
यह शकरकंद की ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्म है. फसल 90 से 105 दिन में तैयार हो जाती है. यह कम फैलने वाली किस्म है और इसकी पत्तियां चौड़ी होती है. पत्तियां गहरे बैंगनी रंग की उभरती हुई. हरी भूरी लताए. आकार में छोटे, गुलाबी त्वचा और गूदे का रंग क्रीम कलर का होता है. ट्यूबर्स में 33% शुष्क पदार्थ, स्टार्च 20%, कुल चीनी 2.9%, कैरोटीन सामग्री 972 आईयू/100 ग्राम है.
4/5