यहां मोटे अनाज की खेती पर किसानों को सरकार दे रही ₹2000,पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा बीज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 28, 2024 01:43 PM IST
Millets: मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही हैं. इसी क्रम में, न्यूट्री सिरियल पोषक अनाज प्रोग्राम के तहत बिहार के सभी जिले मोटे अनाज की खेती (Millets Farming) को लेकर खरीफ मौसम के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
1/5
अधिकतम 24 एकड़ की एक कलस्टर
सभी जिलों को एकड़ के हिसाब से अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है. इन सभी योजना कलस्टर के रूप में किया जाएगा. एक कलस्टर अधिकतम 24 एकड़ की होगी, इसकी खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से किसानों को 2000 रुपये नकद अनुदान अतिरिक्त सहायता के रूप में दिया जाएगा. इससे किसान खुद से खेती लिए खर्च कर सकेंगे.
2/5
अनुदान की सुविधा
TRENDING NOW
3/5
किसानों को मिलेगा बीज
4/5