आम की फसल पर बेधक कीट का प्रकोप, नुकसान से बचने के लिए तुरंत कर लें ये उपाय
Written By: संजीत कुमार
Tue, Apr 11, 2023 01:56 PM IST
पिछले महीने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने आम उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. उत्तर बिहार के जिलों में आम पर लाल धारीदार फल बेधक कीट (रेड बैंडेड कैटरपिलर) का प्रकोप बढ़ गया है. इसे देखते हुए आईसीएआर ने किसानों को रोकथाम के उपाय करने की सलाह दी है. बिहार और झारखंड के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में इसका प्रकोप देखा गया है. (Image- Pixabay)
1/4
फल के निचले हिस्से में सुराख बना देता है कीट
कृषि विभाग, बिहार सरकार के मुताबिक, ICAR के केंद्रीय उपोष्ण बागवानी अनुसंधान संस्थान (लखनऊ) के डायरेक्टर डॉ टी दामोदरन ने बताया कि मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में आम पर रेड बैंडड कैटरपिलर की शिकायत आई है. मिलीबग और मधुवा कीट के बाद एक नई समस्या बनकर उभरा है. यह फल के निचले हिस्से में सुराख बनाकर छोटी अवस्था में ही फल को गिरा देता है. बच जाने पर भी प्रभावित फल पकने के बाद बेकार हो जाता है. (Image- Canva)
2/4
किसानों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत
इसका आक्रमण टिकोले से लेकर पकने की अवस्था तक कभी भी हो सकता है. फल पकने पर वह कीड़ा पेड़ की छाल पत्ते या फिर डाल में सुसुप्त अवस्था में छुप जाात है. अगले वर्ष फूल आने तक सोता रहता है. इसलिए जिन बागों में पिछले वर्ष यह कीट देखा गया था उन किसानों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. यह कीट रात में या सुबह ज्यादा सक्रिय रहता है. इसलिए दवा कीट सक्रियता के समय छिड़काव करना चाहिए. (Image- Pixabay)
TRENDING NOW
3/4
कीट के नियंत्रण में सिस्टमिक दवा नहीं करेगी काम
4/4