फूलों की बागवानी से हर दो महीने में लाखों कमाता है ये किसान, सरकार की इस स्कीम का उठाया फायदा
Written By: संजीत कुमार
Sat, Feb 25, 2023 11:00 AM IST
Success Story: हरियाणा के पलवल जिले के किसान रणवीर सिंह अलग-अलग प्रकार के फूलों की खेती करते हैं. ड्रिप इरीगेशन की मदद से कम पानी के इस्तेमाल से वो बेहतर पैदावार करते हैं. वो बताते हैं कि बागवानी विभाग की सहायता से किसान इसे आसानी से अपना सकते हैं.
1/4
फूलों की खेती में सावधानी कुछ खास नहीं
रणवीर सिंह बताते हैं कि उनके पास केवल 2 एकड़ जमीन है. इसके अलावा 5-7 एकड़ जमीन लीज पर ले लेते हैं. वो 4 से 5 एकड़ में फूलों की ही खेती करते हैं. उनका कहना है कि फूल दो से ढाई महीने ही खिलते हैं, तो एक के बाद एक चेन बनाई गई है. उनका कहना है कि फूलों की खेती में सावधानी कुछ खास नहीं है. जो हम सब्जियों में करते हैं, वही फूल में करते हैं. सब्जी और फूल समान ही हैं. इसमें कोई अलग से सावधानी नहीं है, जिसे हम ना कर सकें.
2/4
इस सरकारी स्कीम का उठाया फायदा
जो कोई किसान भाई फूलों की खेती करना चाहते हैं, उनके लिए पॉलीहाउस, नेटहाउस लगाना जरूरी नहीं है. फूलों की खेती खुले में भी कर सकते हैं. हमने पहले खुले से शुरू किया था. इसके बाद पॉलीहाउस और नेट हाउस पर हरियाणा सरकार बागवानी विभाग से 65% तक सब्सिडी मिली. इसका फायदा उठाकर किसान पॉली हाउस और नेट हाउस में फूलों की खेती कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/4
ड्रिप तकनीक से सिंचाई करना फायदेमंद
रणवीर सिंह का कहना है कि किसानों को ड्रिप तकनीक से खेतों की सिंचाई करनी चाहिए. एक घंटे में पूरे खेत की सिंचाई हो जाती है. इससे पानी की भारी मात्रा में बचत होती है. बागवानी विभाग काफी जानकारी देता है. दूसरे किसानों से भी जानकारी जुटाते हैं. अब उनको दिन-रात फूल ही फूल दिखते हैं. वो बताते हैं कि चार फूलों का एक गुच्छा बनाते हैं और फिर इसे बाजार में बेचते हैं. फूल के पौधों को नीचे से काटा जाता है. उनका कहना है कि फूलों की खेती करने वाले परिवार को नौकरी कर जरूरत नहीं पड़ती. इसके अलावा, अन्य को रोजगार देकर उनका भी पालन-पोषण कर देता है.
4/4