मौसम की मार से परेशान किसानों को मोदी सरकार ने दी ये बड़ी सुविधा, अब फटाफट मिलेगा क्लेम का पैसा
Written By: संजीत कुमार
Fri, Mar 24, 2023 03:30 PM IST
PMFBY: बेमौसम बरसात से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. मौसम की मार से परेशान किसानों को फसल बीमा के फटाफट क्लेम सेटलमेंट के लिए केंद्र सरकार ने नई सुविधा शुरू की है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल (NCIP) के डिजिटाइज्ड क्लेम सेटलमेंट मॉड्यूल डिजीक्लेम (DigiClaim) की शुरुआत की है. डिजीक्लेम की सुविधा फिलहाल देश के 6 राज्यों- राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा में शुरू की गई है.
1/4
क्या है DigiClaim?
2/4
किसानों को मिला ₹1.32 लाख करोड़ का क्लेम
कृषि मंत्री ने बटन दबाकर इन 6 राज्यों के बीमित किसानों को 1260.35 करोड़ रुपये के बीमा दावों का भुगतान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएमएफबीवाई की शुरुआत 6 साल पहले किया गया था और उनकी मंशा है कि अधिकाधिक किसानों को इसका लाभ मिले. आयुष्मान भारत योजना के बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारत की बहुत बड़ी योजना है जो प्राकृतिक परिस्थितियों पर आधारित है. पिछले 6 वर्षों में इस योजना के तहत बीमित किसानों को उनकी उपज के नुकसान की भरपाई के रूप में अभी तक 1.32 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
TRENDING NOW
3/4
ये किसान भी उठा रहे हैं फसल बीमा का फायदा
अभी तक सामान्य तौर पर यह माना जाता था कि जो किसान कर्जदार है, वहीं बीमित होता है, लेकिन इस संबंध में जागरूकता तेजी से बढ़ रही है और गैर-ऋणी किसान भी फसल बीमा कराने की ओर अग्रसर हो रहे हैं. इस दिशा में ‘मेरी पालिसी-मेरे हाथ’अभियान का भी बड़ा योगदान है. तोमर ने कहा कि हम सबका लक्ष्य यहीं होना चाहिए कि किसान स्वयं जागरूक हो जाएं व हर किसान बीमित हो ताकि प्राकृतिक प्रकोप की स्थिति में उसके नुकसान की भरपाई हो सकें.
4/4