PM KUSUM: पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) के तहत किसानों को अनुदान पर खेत में सोलर पंप (Solar Pump) लगाने के लिए राजस्थान सरकार सब्सिडी दे रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने आवेदन मंगाए थे. दस्तावेज अपलोड नहीं किए जाने की वजह से कई किसानों के आवेदन रिजेक्ट हो गए थे. अब उनको राहत देते हुए सरकार ने दस्तावेज पूरा करने का एक और मौका दिया है.
1/4
ऑनलाइन अपलोड करें दस्तावेज
जिनके फॉर्म रिजेक्ट हुए थे वे 5 जून से 20 जून तक राजकिसान साथी पोर्टल पर रि-ओपन कराए जाएंगे. ऐसे किसान राज किसान साथी पोर्टल पर रिजेक्ट हुए आवेदनों को निर्धारित अवधि में रि-ओपन कर जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे. यह काम आवेदन द्वारा ई-मित्र पर जहां से आवेदन ऑनलाइन किया था या खुद के मोबाइल से राज किसान साथी पोर्टल पर पहले में किए गए ऑनलाइन आवेदन में जरूर दस्तावेज के साथ अपलोड कर सकेंगे.
2/4
लगाने होंगे ये दस्तावेज
आवेदन के साथ लेटेस्ट जमाबंदी व नक्शा लगाना होगा. यह 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए. किसान द्वारा जल स्रोत होने व डीजल चालित संयंत्र से सिंचाई करने का स्वघोषित शपथ पत्र देना होगा.
पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने वाले किसानों को 60 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. पहले 7.5 एचपी डीसी व 10 एचपी डीसी/एसी पंप लगाने पर ही अनुदान देय है. अब 3 और 5 एचपी सोलर प्लांट पर भी अनुदान दिया जा रहा है.
4/4
ये किसान ही कर सकेंगे आवेदन
पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) के तहत अनुदान पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाने वाले और जिन किसानों के आवेदन रिजेक्ट हुए हैं उनको ताजा जमाबंदी व नक्शा ( 6 माह से पुरानी न हो और डिजिटल हस्ताक्षरित या पटवारी से प्रमाणित) हो अपलोड करनी होगी.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.