PM KUSUM: आवेदन रिजेक्ट होने वाले किसानों को मिला एक और मौका, इस तारीख तक अपलोड कर सकते हैं नए दस्तावेज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jun 03, 2024 06:37 PM IST
PM KUSUM: पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) के तहत किसानों को अनुदान पर खेत में सोलर पंप (Solar Pump) लगाने के लिए राजस्थान सरकार सब्सिडी दे रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने आवेदन मंगाए थे. दस्तावेज अपलोड नहीं किए जाने की वजह से कई किसानों के आवेदन रिजेक्ट हो गए थे. अब उनको राहत देते हुए सरकार ने दस्तावेज पूरा करने का एक और मौका दिया है.
1/4
ऑनलाइन अपलोड करें दस्तावेज
जिनके फॉर्म रिजेक्ट हुए थे वे 5 जून से 20 जून तक राजकिसान साथी पोर्टल पर रि-ओपन कराए जाएंगे. ऐसे किसान राज किसान साथी पोर्टल पर रिजेक्ट हुए आवेदनों को निर्धारित अवधि में रि-ओपन कर जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे. यह काम आवेदन द्वारा ई-मित्र पर जहां से आवेदन ऑनलाइन किया था या खुद के मोबाइल से राज किसान साथी पोर्टल पर पहले में किए गए ऑनलाइन आवेदन में जरूर दस्तावेज के साथ अपलोड कर सकेंगे.
2/4
लगाने होंगे ये दस्तावेज
TRENDING NOW
3/4