PM Kisan: अब घर बैठे बिना OTP करा सकेंगे e-KYC, पीएम किसान ऐप पर फॉलो करें ये स्टेप्स
Written By: संजीत कुमार
Fri, Jun 23, 2023 02:06 PM IST
PM Kisan Mobile App: केंद्र प्रायोजित योजना 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत रजिस्टर्ड किसान अब ‘वन-टाइम पासवर्ड’ (OTP) या ‘फिंगरप्रिंट’ (Fingerprint) के बिना अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा कर सकते हैं. सरकार ने इसके लिए मोबाइल एप्लिकेशन पर 'फेस ऑथेंटिकेशन फीचर' सुविधा पेश की.
1/5
फेस स्कैनकर से पूरा कर सकते हैं e-KYC
पीएम-किसान मोबाइल ऐप पर नई सुविधा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पेश की. उन्होंने कहा, इस ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर किसान दूरदराज, घर बैठे भी आसानी से बिना OTP या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर e-KYC पूरा कर सकता है और 100 अन्य किसानों को भी उनके घर पर ई-केवाईसी करने में मदद कर सकता है.
2/5
न OTP की झंझट, न फिंगरप्रिंट की परेशानी
TRENDING NOW
3/5
11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2.42 लाख करोड़ ट्रांसफर
पीएम किसान योजना के तहत अब तक 2.42 लाख करोड़ रुपये, 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं, जिनमें 3 करोड़ से अधिक महिलाएं हैं. पीएम किसान, दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में एक है, जिसमें किसानों को आधारकार्ड से जुड़े बैंक खातों में 6 हजार रुपये सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे ट्रांसफर की जाती है.
4/5
आने वाली है PM Kisan की 14वीं किस्त
पीएम किसान (PM Kisan) योजना का फायदा लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है. अगर किसान इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं, तो उनकी पीएम किसान की किस्त रुक जाएगी. ऐसे में जिन किसानों को इस स्कीम का लाभ लेना होता है, उनके लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. पीएम किसान की 14वीं किस्त आने वाली है जिसमें PM Kisan Mobile App बहुत मदद करेगा.
5/5