PM Kisan 14th Instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना का फायदा देश के 11 करोड़ों से ज्यादा किसानों को मिल रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत सरकार किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह पैसा लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजा जाता है.
1/4
14वीं किस्त का इंतजार
अब तक 13 किस्तों का पैसा लाभार्थियों के खाते में आ चुका है, इसके बाद अब लाभार्थी 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Instalment) का इंतजार कर रहे हैं. पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच जारी होती है. दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है.
2/4
फर्जीवाड़े पर लगाम
पीएम किसान (PM Kisan) योजना में फर्जीवाड़े की खबरें आती रहती हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जिससे की योजना का लाभ केवल पात्र किसानों को ही मिले.
इसलिए योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) को अनिवार्य कर दिया है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को चार काम निपटाने हैं.
4/4
फटाफट करें ये काम
1. अपने बैंक खातो को आधार कार्ड से लिंक रखें. 2- अपने आधार-सीडेड बैंक खाते में अपना डीबीटी (DBT) विकल्प एक्टिव रखें. 3- अपना ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करें. 4- पीएम किसान पोर्टल में 'KNOW YOUR STATUS' मॉड्यूल के तहत अपनी आधार सीडिंग की जांच करें.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.