किसानों के लिए जरूरी खबर! अब 45 दिनों तक खराब नहीं होंगे मगही पान के पत्ते, दोगुनी होगी कमाई
Written By: संजीत कुमार
Mon, Feb 27, 2023 02:00 PM IST
पान की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. अब मगही पान के पत्ते 45 दिनों से ज्यादा समय तक खराब नहीं होंगे. इसके लिए किसान अब खुद प्रोसेसिंग तकनीक सीख कर लाभ उठा सकते हैं. प्रोसेसिंग किए गए पान की कीमत दोगुनी मिलेगी. बिहार सरकार, कृषि विभाग के मुताबिक, इस तकनीक को सीखने के लिए बिहार के किसानों ने कई बार प्रयास किया. बाद में नाबार्ड के माध्यम से किसानों को ट्रेनिंग दिलाई गई है. 6 महीने पहले 25-25 बैच के पान उत्पादक किसानों को ट्रेनिंग दी गई. बिना प्रोसेसिंग किया 200 पान पत्ता की कीमत 100 रुपये है, तो प्रोसेसिंग के बाद इसकी कीमत सीधे दोगुना यानी 200 रुपये मिलते हैं.
1/4
कैसे होती है पान की प्रोसेसिंग
खेत से पान के पत्ते को निकालने के बाद साफ कर पानी सुखा लिया जाता है. कोयले के चुल्हा जलाकर अंधेरे कमरे को 45 से 50 डिग्री तापमान पर गर्म किया जाता है. चुल्हा से चार फुट ऊपर बांस पर पान के पत्ते को 12 घंटे के लिए रखा जाता है. इसके बाद बाहर निकालकर 24 घंटे बाहर सूखाते हैं. इस तरह चार बार भट्ठी में रखकर प्रोसेस किया जाता है. इस तरह प्रोसेसिंग में लगभग 15 दिन लगते हैं. 300 वर्ग फुट पान की खेती में करीब 80-90 हजार रुपये खर्च होते हैं, जबकि आमदनी 1.50 लाख रुपये होती है.
2/4
ऑर्गेनिक पान की खेती फायदेमंद
TRENDING NOW
3/4
ऐसे बनाया जाता है बनारसी पान
4/4