मशरूम की खेती से महिलाएं हर महीने कमा रहीं ₹10 हजार, आमदनी बढ़ाने के लिए अब उठाने जा रही ये कदम
Written By: संजीत कुमार
Tue, May 30, 2023 01:18 PM IST
Mushroom Farming: देश में मशरूम की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. छत्तीसगढ़ कृषि विभाग के वैज्ञानिकों की सलाह पर अंबिकापुर में मां दुर्गा लक्ष्मी समूह की महिलाएं मशरूम (Mushroom) का उत्पादन कर हर महीने 3 लाख रुपये से ज्यादा कमाई कर रही हैं. खेतों से निकलने वाले अपशिष्ट और कोको बीट का उपयोग कर गोल और छतरी नुमा मशरूम का उत्पादन (Mushroom Production) तेजी से बढ़ रहा है. (Image- Freepik)
1/4
15 दिन की ट्रेनिंग के बाद शुरुआत
2/4
रोजाना 50 से 60 किग्रा मशरूम का उत्पादन
मां दुर्गा लक्ष्मी समूह सेंटर में रोजाना 50 से 60 किलोग्राम मशरूम का उत्पादन हो रहा है, जिससे रोजाना 10,000 रुपये से ज्यादा आमदानी हो रही है. चार महीने तक रोजाना 50 किलो मशरूम (Mushroom) का उत्पादन होगा. अब उत्पादक समूह के पास दूसरे राज्यों से लोग आकर इसकी डिमांड कर रहे हैं. झारखंड से 1.10 क्विंटल का ऑर्डर मिला था.
TRENDING NOW
3/4