किसानों को मालामाल कराएगी मूंग की ये किस्म, 63 से 70 दिन में पककर तैयार हो जाती है फसल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, May 06, 2024 03:26 PM IST
Moong ki Kheti: मूंग ग्रीष्म और खरीफ दोनो मौसम की कम समय में पकने वाली एक मुख्य दलहनी फसल है. इसके दाने का इस्तेमाल मुख्य रूप से दाल के लिए किया जाता है जिसमें 24-26% प्रोटीन, 55-60% कार्बोहाइड्रेट और 1.3% वसा होता है. किसान भाई उन्नत किस्मों और उत्पादन की उन्नत तकनीक को अपनाकर बंपर उत्पादन पा सकते हैं.
1/5
रोग प्रतिरोधी किस्म
2/5
एक साथ पककर तैयार होती है फसल
TRENDING NOW
3/5
60-70 दिन में तैयार होती है फसल
4/5