Mango Festival: आम की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार द्वारा आम महोत्सव सह प्रतियोगिता 2023 का आयोजना किया जा रहा है. इसमें आम में नक्काशी, आम खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता और आम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. राज्य के किसान इस प्रतियोगिता में शामिल होकर इसका फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. (Image- Freepik)
1/4
14 जून तक कर सकते हैं आवेदन
आम महोत्सव सह प्रतियोगिता का आयोजन 16- 18 जून तक ज्ञान भवन, गांधी मैदान, पटना में किया जा रहा हैं. इसमें भाग लेने के लिए इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन करने की तारीख 14 जून तक तय की गई है.
2/4
तय आम की कैटेगरी
इस महोत्सव में शामिल होने के लिए जिलावार किसानों की संख्या तय की गई है. पांच अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई है. आम के इस प्रतियोगिता में पांच कैटेगरी तय किया गया है. पहला मध्यकाली किस्में- लंगड़ा (मालदह), कृष्णभोग, दशहरी, अल्फांसो, भरतभोग, हुस्न ए आरा, लाल आम और अन्य. दूसरा देर से पहले पकने वाली किस्में- फजली, सुकूल, सिपिया, चौसा, लाल आम और अन्य. तीसरा शंकर किस्में- आम्रपाली, मल्लिका, पूरा अरुणमा, अम्बिका, लाल आम व अन्य. चौथा बीजू किस्में- छोटा आकार, मंझोला आकार और बड़े आकार.
आम महोत्सव में शामिल होने वाले किसानों को उनके उत्पाद का मूल्यांकन ज्यूरी टीम द्वारा की जाएगी. प्रथम पुरस्कार में 5,000 रुपये, द्वितीय में 4,000 रुपये व तीसरे स्थान पर पहने वाले को 3,000 रुपये नकद इनाम मिलेगा. खास यह है कि सबसे बेहतर करने वाले प्रतिभागी को 10,000 रुपये के इनाम के साथ ही 'आम सिरोमनी' भी घोषित किया जाएगा.
4/4
यहां करें संपर्क
आप प्रदर्शनी-सह- प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी, नियम और शर्त विभागीय वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध है. इच्छुक किसान अपने प्रखंड के उद्यान पदाधिकारी अथवा जिला उद्यान कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.