बेमौसम बरसात से आम पर लग गए कीट तो ऐसे करें बचाव, होगी बंपर पैदावार, जानिए जरूरी सलाह
Written By: संजीत कुमार
Mon, Mar 27, 2023 02:08 PM IST
मार्च के महीने में बेमौसम बरसारत और ओलावृष्टि ने आम के किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. बिहार में इस बार आम के पेड़ों पर अच्छे मंजर आए थे. लेकिन बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से आम का फूल पानी में धूल गया और झड़ गए. आम के पेड़ों में मटर के दाने के सामान फल पकड़ लिया है. उनका देखभाल करना या बचाना किसानों के लिए जरूरी है.
1/4
किसानों के लिए जरूर सलाह
मटर के सामान जब दाने बन जाते हैं तो मिलीबग कीट और पाउडरी मिल्ड्यू और एन्थ्रैकनोज जैसी बीमारियों का आक्रमण मुख्य रूप से होता है. इससे मंजरों और टिकोलों की सुरक्षा के लिए पहला छिड़काव हो चुका अब आम के भरपूर उत्पादन पाने के लिए दो छिड़काव सही समय पर करने की जरूरत है, जिससे उत्पादन अच्छा होता है. इसके लिए बिहार कृषि विभाग सुरक्षा के उपाय बताए हैं.
2/4
फलों को गिरने से बचाने के लिए करें छिड़काव
TRENDING NOW
3/4