Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. हरियाणा के किसानों के लिए 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' (Meri Fasal Mera Byora) मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की है. अब किसान घर बैठकर अपनी पूरी फसल का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
1/4
किसानों को होंगे ढेरों फायदे
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, अन्नदाता भाइयों के लिए 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा. मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की है. यह एप्लीकेशन प्रदेश के किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने में मदद करेगी.
2/4
100 रुपये प्रति किसान दिए जाएंगे
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की जमीन का 100% रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा, यह साल में दो बार होगा. किसान को कृषि योग्य पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई 2023 तक करवाने पर 100 रुपये प्रति किसान दिए जाएंगे.
Meri Fasal Mera Byora पोर्टल के जरिए किसानों को उनकी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने की सुविधा, सरकारी योजनाओं की जानकारी, अनुदान और सब्सिडी का लाभ और फसल नुकसान मुआवजा दिया जाता है.
4/4
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora) पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसान खुद या CSC सेंटर पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. पंजीकरण करवाने के लिए किसान को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, जमीन के कागज, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.