बिहार में किसान ने लगा दिए सेब के बाग, फल हैं तैयार, जानिए 45 डिग्री में कैसे की फार्मिंग
Written By: संजीत कुमार
Tue, May 09, 2023 01:50 PM IST
Apple Farming: सेब की खेती जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी व ठंडे प्रदेशों में ज्यादा होती है. लेकिन बिहार के नालंदा जिले में किसान अनिल कुमार ने 45 डिग्री गर्मी में सेब उगा दिया है. सेब की ये वेरायटी हरिमन 99 (Hariman-99 Apple) है, जो 40 से 50 डिग्री सेल्सियस तापमान सह कर फल देता है. (Image- Freepik)
1/4
बिहार में उगा सेब
2/4
सेब की खेती पर सब्सिडी
बिहार राज्य सरकार विशेष उद्यानिक फसल योजना के तहत सेब की खेती को बढ़ावा दे रही है. राज्य सरकार विशेष उद्यानिक फसल योजना के अंतर्गत सेब की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 50% सब्सिडी देगी. बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के मुताबिक, सेब की बागवानी पर प्रति हेक्टयर यूनिट लागतर 2,46,250 रुपये है. इस पर किसानों को 50 फीसदी की सब्सिडी मिलती है.
TRENDING NOW
3/4
यहां करें अप्लाई
4/4