पशुपालकों के लिए खुशखबरी! अब गाय के साथ दुधारू भैंस का भी होगा इश्योरेंस, सरकार भरेगी प्रीमियम
Written By: संजीत कुमार
Sat, May 13, 2023 04:48 PM IST
Government Schemes: पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. पशुपालक अब गाय के बाद भैंस का भी बीमा (Insuracen) करवा सकेंगे. राजस्थान सरकार भैंसों का भी फ्री बीमा करेगी. राज्य में 24 अप्रैल से 30 जून तक लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत प्रमुख 10 योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Kamdhenu Pashudhan Bima Yojana) के तहत अब दुधारू गौवंश के साथ दुधारू भैंस का भी बीमा किया जाएगा. (Image- Freepik)
1/4
बीमा का प्रीमियम भरेगी राज्य सरकार
पशुपालकों के कल्याण को सबसे ऊपर रखते हुए बीमा प्रीमियम (Insurance Premium) की राशि का भार अब राज्य सरकार द्वारा वहन करने का बीड़ा उठाया गया है. अब पशुपालक बढ़ती महंगाई से राहत के साथ उन्नत पशुपालन कर सकेंगे. यह बीमा योजना पूरे देश में अनूठी योजना है और पशु बीमा के क्षेत्र में यह योजना देश में सबसे बड़ी योजना साबित होगी. (Image- Freepik)
2/4
40 हजार रुपये का होगा इंश्योरेंस
मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत दिए जा रहे प्रति दुधारू पशु 40,000 रुपये तक का बीमा फ्री होने से पशुपालकों पर किसी भी प्रकार का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा. पशुपालकों को पशुपालन में बढ़ती महंगाई से राहत के साथ सहूलियत मिलेगी. वही बीमा के तहत दुधारू गौवंश के साथ दुधारू भैंस को शामिल करने से अब पशुपालक निश्चिंत होकर उन्नत पशुधन के साथ दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी पर ध्यान दे सकेंगे. (Image- Freepik)
TRENDING NOW
3/4