DSR: धान की सीधी बिजाई के लिए खरीदें मशीन, सरकार दे रही 40,000 रुपये की सब्सिडी
Written By: संजीत कुमार
Thu, May 25, 2023 01:08 PM IST
Direct sowing of Paddy: धान की सीधी बिजाई यानी डीएसआर हर तरह से फायदेमंद है. हरियाणा सरकार द्वारा जल संरक्षण के लक्ष्य को लेकर लायी गई इस योजना के तहत 4,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है. धान की सीधी बिजाई के अलावा बुवाई के लिए उपयोग होने वाली मशीन पर राज्य सरकार 40,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है.
1/4
मशीन पर मिल रही बंपर सब्सिडी
2/4
सीधी बिजाई के फायदे
पौध उगाने, कद्दू करने (पाड़े काटने), जमीन में रिसाव व सतह पर बहाव के रूप में लगने वाले पानी की बचत. फसल का शीघ्र पकाव (7-10 दिन) धान की पराली के समय पर प्रबंधन में मदद करता है. इसलिए आगामी रबी फसलों की समय पर बुआई संभव है. मिट्टी की संरचना ठीक रहती है, क्योंकि रोपाई वाली धान में कद्दू की वजह से जमीन में जो कठोर परत बनती है, उससे यह विधि बचाव करती है.
TRENDING NOW
3/4