खुशखबरी! Organic Farming करने वाले किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 6500 रुपये, साथ में मिलेगी फ्री Training
Written By: संजीत कुमार
Tue, Jun 27, 2023 01:50 PM IST
Organic Farming: बिहार सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जैविक कोरिडोर योजना (Organic Corridor Scheme) के तहत करीब 20 हजार एकड़ में जैविक खेती (Organic Farming) का लक्ष्य रखा गया है. (Image- Pexels)
1/5
मिलेंगे पैसे
2/5
किसानों को दी जाएगी ट्रेनिंग
TRENDING NOW
3/5
किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा बाजार
जैविक फसलों के उत्पाद बेचने के लिए किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा. जैविक खेती करने वाले किसानों को बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए राज्य में जैविक मेला (Organic Fair) और मार्केटिंग मीट का आयोजना किया जाएगा. साल में दो बार मेले का आयोजन होगा. इसमें किसानों के अलावा, उत्पाद की प्रोसेसिंग (Processing) करने वाले, रेस्टोरेंट्स बिजनेसमैन और खरीदारों को बुलाया जाएगा. (Image- Pexels)
4/5
इन जिलों में होगी खेती
5/5