गुड न्यूज! इस राज्य में चलेगा वर्षा आधारित एग्री प्रोग्राम, किसानों को मिलेंगे ₹40 हजार, जानिए पूरी डीटेल
Written By: संजीत कुमार
Mon, Apr 10, 2023 05:05 PM IST
बिहार सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक खास स्कीम शुरू की है. केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार सरकार वर्षा आधारित खेती कार्यक्रम संचालित की है. वर्षा आधारित कृषि कार्यक्रम (रेनफेड एरिया डेवलपमेंट) में 5 नए जिले शामिल किए गए हैं. अब राज्य के 17 जिलों में यह कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने पहली किस्त जारी कर दी है. प्रोग्राम के तहत किसानों को वर्षा आधारित खेती के लिए सब्सिडी मिलेगी. (Image- Canva)
1/4
इन 17 जिलों में चलाया जाएगा यह कार्यक्रम
सभी चयनित जिले दक्षिण बिहार, दक्षिण पूर्व और दक्षिण मध्य के हैं. जिन पांच नए जिलों को शामिल किया गया है उसमें भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, पटना और अरवल शामिल है. इससे पहले राज्य के 12 जिलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा था. इसमें शेखपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, जमुई, बांका, लखीसराय, जहानाबाद और गया शामिल थे. (Image- Canva)
2/4
पहली किस्त के रूप में 75 लाख रुपये जारी
TRENDING NOW
3/4
तीन तरह की है योजना
प्रोग्राम के तहत फसल आधारित, बागवानी आधारित और पशुधन आधारित योजना चलाई जाएगी. इसके लिए किसानों का कलस्टर बनाया जाएगा. एक किसान को अधिकत 2 हेक्टेयर की सब्सिडी दी जाएगी. फसल आधारित खेती के लिए अधिकतम 10,000 रुपये, बागवानी आधारित के लिए 25,000 रुपये और पशुधन आधारित के लिए 40,000 रुपये प्रति हेक्टेयर सब्सिडी मिलेगी. (Image- Canva)
4/4