आम, अमरूद और केले की बागवानी से करिये तगड़ी कमाई; सरकार करेगी ₹50 हजार की मदद, पौधे भी मिलेंगे फ्री
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 09, 2023 02:58 PM IST
Horticulture: बिहार के किसानों को आम, अमरूद और केला के बागवान के जरिए आमदनी बढ़ाने का अच्छा मौका है. अच्छी बात यह है कि किसानों को पौधे लगाने और उसकी देखरेख केलिए अलग से पैसे भी दिए जाएंगे. बिहार सरकार के मुताबिक, नालंदा जिले में प्राइवेट जमीन पर 15 हेक्टेयर में आम का बगीचा लेगा. किसानों को पौधे फ्री में मिलेंगे. ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभुकों का चयन किया जाएगा.
1/4
बागवानी के लिए मिलेगी सब्सिडी
2/4
कितनी मिलेगी सब्सिडी
राज्य सरकार के मुताबिक, 50 फीसदी सब्सिडी के बाद प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये के प्रोजेक्ट पर तीन किस्तों में राशि खर्च होगी. पहले वर्ष में 60 फीसदी यानी 30,000 रुपये सब्सिडी मिलेगी. एक हेक्टेयर के लिए 400 पौधे लगाए जाएंगे. पौधे की कीमत करीब 29,000 रुपये होगी, जिसे काट लिया जाएगा. बाकी राशि किसान के खाते में जाएगी. जबकि, दूसरे साल में 10,000 रुपये और तीसरे साल में 10,000 रुपये का अनुदान मिलेगा. शर्त यह है कि पौधे 80 से 90 फीसदी सुरक्षित रहने चाहिए.
TRENDING NOW
3/4
आम की इन वेरायटी के मिलेंगे पौधे
4/4