किसानों को चाय की खेती के लिए ₹2.47 लाख दे रही सरकार, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
Written By: संजीत कुमार
Sat, Aug 17, 2024 12:27 PM IST
के किशनगंज का चाय बागान उच्च गुणवत्ता वाली चाय का उत्पादन करता है. जिसकी देश के अलग-अलग राज्यों में बड़ी मांग है. इसे देखते हुए बिहार सरकार राज्य ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चाय विकास योजना (Chai Vikas Yojana) शुरू की है. राज्य सरकार किसानों को चाय की खेती पर 2.47 लाख रुपये की सब्सिडी दे रही है.
1/5
सब्सिडी का प्रावधान
2/5
क्या है चाय विकास योजना
TRENDING NOW
3/5
75:25 रेश्यों में होगा भुगतान
चाय के क्षेत्र विस्तार के लिए चाय के पौध रोपण सामग्री की खरीद खुद किसान के द्वारा किया जाएगा. चाय की खेती करने वाले कृषकों को देय अनुदान दो किस्तों में 75:25 के अनुसार दिया जाएगा. इस घटक हेतु लाभुक किसान को द्वितीय किस्त के रूप में पूर्व वर्ष में लगाए गए पौधे का 90% पौधा जीवित रहने की स्थिति में वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रति है. बाकी देय 25% राशि का भुगतान किया जाएगा.
4/5
इन किसानों को मिलेगा फायदा
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय के मुताबिक, चाय का नया क्षेत्र विस्तार के लिए प्रति हेक्टेयर प्रति यूनिट लागत 4.94 लाख रुपये तय की गई है. इस पर किसानों को 50% (75:25) अनुदान मिलेगा. यानी राज्य सरकार किसान को 2.47 लाख रुपये की सब्सिडी देगी. चाय किसानों को न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर और अधिकतम 4 हेक्टेयर के लिए सब्सिडी मिलेगी.
5/5