किसानों के लिए अच्छी खबर! अनाज रखने के लिए पंचायत स्तर पर बनेंगे छोटे गोदाम, बैग भी मुहैया कराएगी ये सरकार
Written By: संजीत कुमार
Sun, Jun 25, 2023 12:52 PM IST
Agriculture News: बिहार सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार अनाज रखने के लिए पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे गोदाम बनाएगी. वहीं राज्य में मगध में धान और गेहूं जबकि मक्का उत्पादन करने वाले इलाके कोसी में मक्का बीज का हब बनाया जाएगा. राज्य सरकार ने चौथे कृषि रोड मैप में इसे शामिल किया है. राज्य के अन्य इलाकों में इसी अनुसार बीज की सुविधा बढ़ाई जाएगी. इससे किसानों को फायदा होगा. (Image- Freepik)
1/4
बनेंगे100 बीज हब
2/4
मोटे अनाज पर फोकस
मोटे अनाज, तिल, दलहन आदि फसलों के बीज उत्पादन पर भी सरकार फोकस कर रही है. गया में मोटे अनाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जल्द बनकर तैयार होगा. नलकूप और कृषि यांत्रिकीकरण का वितरण अब पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर नहीं होगा. अब लॉटरी के जरिए कृषि यंत्रों का वितरण होगा. इसमें आरक्षण के नियमों का भी पालन होगा. नलकूप योजना में एजेंसी की मनमानी नहीं चलेगी. (Image- Pixabay)
TRENDING NOW
3/4