जरूरी खबर! किसानों को मिलेंगे तिल, तीसी और मोटे अनाज के बीज, बिहार सरकार ने की ये तैयारी
Written By: संजीत कुमार
Fri, Jun 30, 2023 01:50 PM IST
बिहार सरकार ने किसानों के लिए बड़ी पहल की है. राज्य में तिल, तीसी और मोटे अनाज के बीज की कमी जल्द पूरा होगी. बीज उत्पादन में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की सरकार की कवायद चल रही है. कृषि विभाग के फार्म पर इन फसलों का फाउंडेशन बीज तैयार किया जाएगा. इसके अलावा खरीफ, गरमा और रबी की अन्य फसलों के बीज का भी उत्पादन किया जाएगा. (Image- Pexels)
1/5
यहां तैयार किए जाएंगे बीज
2/5
फसल उत्पादन में होगी बढ़ोतरी
TRENDING NOW
3/5
इनके फाउंडेशन बीज होंगे तैयार
4/5
जैविक खेती पर भी फोकस
5/5