कद्दू, नेनुआ और करेले की जैविक खेती ने बदली किसानों की तकदीर, बंपर पैदावार से हो रहा मोटा मुनाफा
Written By: संजीत कुमार
Mon, Jun 26, 2023 01:50 PM IST
पारंपरिक खेती विधि को छोड़ किसान अब जैविक खेती की ओर रुख कर रहे हैं. बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही जैविक कॉरिडोर योजना के तहत किसान ऑर्गेनिक फार्मिंग (Organic Farming) अपनाकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं. कृषि विभाग से मिले ट्रेनिंग और सहयोग से किसान समूह बनाकर सब्जियों की जैविक खेती कर रहे हैं. (Image- Freepik)
1/5
वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर खेत में छिड़काव
किसान जैविक खेती करने के लिए वर्मी कम्पोस्ट तैयार करते हैं और फिर वही वर्मी कम्पोस्ट अपने खेतों में छिड़कते हैं, जिससे खेतों की गुणवत्ता बनी रहे. खेतों में फसलों के अधिक उत्पादन के लिए रासायनिक दवाओं का प्रयोग करने से खेतों की उर्वरक शक्ति खत्म हो जाती है. जिससे फसलों की उत्पादन क्षमता प्रभावित होती है. फसलों की अच्छी उत्पादन नहीं होने से किसानों की आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था. (Image- Pixabay)
2/5
2 लाख रुपये तक कमाई
TRENDING NOW
3/5
सब्सिडी दे रही है राज्य सरकार
अब किसान रासायनिक खाद के बदल वर्मी कम्पोस्ट बनाकर अपने खेतों में डालकर खेती की उर्वरात को बनाए रखा है. वहीं कृषि विभाग के द्वारा किसानों को पहले वर्ष 11,500 रुपये, दूसरे वर्ष 6,500 रुपये और तीसरे वर्ष 6,500 रुपये आर्थिक अनुदान दी जा रही है. जैविक विधि से कद्दू, नेनुआ, करेले की खेती की जा रही है. (Image- Pixabay)
4/5