चना, मटर की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर, कीट-रोग से फसल को बचाने के लिए करें ये उपाय, होगी बंपर पैदावार
Written By: संजीत कुमार
Fri, Jan 13, 2023 03:19 PM IST
Rabi Crop: चना (Gram) और मटर (Peas) रबी सीजन (Rabi Season) के फसल हैं. रबी की फसलों की बुवाई खत्म हो गई. चने का उत्पादन बड़े पैमाने पर उत्तर भारत में किया जाता है. मटर ठंड मौसम की फसल है. इसका उपयोग आहार में सब्जी के रूप में किया जाता है. मटर और चने की खेती करने वाले किसानों को ठंड के मौसम में अपनी फसलों को खास ध्यान रखना पड़ता है. इस मौसम में कीट और रोग का प्रकोप फसल को बर्बाद कर सकते हैं. इसलिए किसानों को जनवरी महीने में इसकी फसल को बचाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करना जरूरी है.
1/4
चने को बचाने का उपाय
चना को दलहनी फसलों का राजा माना जाता है. इसकी खेती सर्द मौसम में करना फायदेमंद होता है. चने की खेती हल्की से भारी मिट्टी में की जाती है. चने के पौधे में फलीधेदक कीड़े लग जाता हैं. चना के फलीछेदक के लिए 10 फेरोमौन ट्रैप प्रति हेक्टेयर लगाना चाहिए, जरूरी होने पर एन.पी.भी 250 एल.ई. या नोवाल्यूरॉन 10 ई.सी. का 1 ml प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें.
2/4
मटर को बचाने का उपाय
TRENDING NOW
3/4