Agri Schemes: देश में खरीफ फसलों की बुआई शुरू हो गई है. ऐसे में बिहार सरकार ने फसलों की सिंचाई के लिए नई तकनीक ड्रिप इरीगेशन और स्प्रिंकलर इरीगेशन पर सब्सिडी देने का फैसला लिया है. इस योजना के तहत राज्य के किसानों को नई सिंचाई तकनीक पर 90% तक सब्सिडी दे रही है.
1/5
पानी की बचत होगी
राज्य सरकार पानी की बर्बादी को रोकने और कम पानी में अधिक से अधिक जमीन की सिंचाई करने के लिए ड्रिप सिंचाई तकनीक और स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीक को बढ़ावा दे रही है.
2/5
90 फीसदी तक सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा, हर खेत तक सिचांई का पानी के तहत सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 90 फीसदी का लाभ उठाएं. सिंचाई तकनीक ड्रिप की लागत 65,827 रुपये है. इस पर 90 फीसदी या 59,244 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.
सिंचाई की इन तकनीकों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान योजना के तहत बिहार उद्यानिकी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://horticuolture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
4/5
नई तकनीक के फायदे
ड्रिप सिंचाई जिसे टपक सिंचाई भी कहते हैं. इस विधि में बूंद-बूंद के रूप में फसलों के जड़ क्षेत्र तक एक छोटी व्यास की प्लास्टिक पाइप से पानी प्रदान किया जाता है. ड्रिप सिंचाई विधि से फसलों की उत्पादकता में 20 से 30% तक अधिक लाभ मिलता है साथ ही 60 से 70% तक पानी की बचत होती है.
5/5
टोल फ्री नंबर पर करें कॉल
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें किसान कॉल सेंटर के टॉल फ्री नंबर पर - 1800 180 1551.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.