प्राकृतिक खेती ने युवा किसान की बदली किस्मत, 15 हजार खर्च कर कमा लिया ₹4 लाख
Natural Farming: प्राकृतिक खेती (Prakritik Kheti) लागत कम करने के साथ फसल उत्पादन बढ़ाने में सक्षम है. इसे अपनाकर किसान अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं.
Natural Farming: देश का किसान आज एक ऐसी व्यावहारिक खेती विधि की तलाश में है जिससे उसकी कृषि की लागत घटे और उत्पादन और आय में बढ़ोतरी हो. प्राकृतिक खेती (Prakritik Kheti) लागत कम करने के साथ फसल उत्पादन बढ़ाने में सक्षम है. इसे अपनाकर किसान अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के युवा किसान सुनील दत्त प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को अपनाकर न सिर्फ अपनी खेती की लागत को कम किया, बल्कि खेती में खरपतवारों को कम करने का तरीका भी इज़ाद किया.
खरपतवार की समस्या हुई कम
तीन वर्षों से प्राकृतिक खेती से जुड़े सुनील दत्त अपने एक दोस्त के साथ मिलकर 35 कनाल जमीन में प्राकृतिक खेती कर रहे हैं. इन दोनों मेहनती किसानों ने अपने खेत में 5 तरह की गेहूं की किस्मों के साथ एक दर्जन से अधिक सब्जियों को लगाया है. उसने बताया कि प्राकृतिक खेती विधि को अपनाने के बाद उन्होंने खेतों में गोबर और अन्य रासायनों को प्रयोग पूरी तरह बंद कर दिया. इसके बदले में वे प्राकृतिक खेती विधि में बताए हुए आदानों का इस्तेमाल करते हैं. जिसकी वजह से उनकी खरपतवार की समस्या कम हुई है और उत्पादन में भी किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ा.
ये भी पढ़ें- मेंथा की फसल से किसान कर सकते हैं लाखों में कमाई, जानिए इसकी खेती से जुड़ी सभी जरूरी बातें
किसानों को दी ये सीख
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सुनील बताते हैं कि अगर किसान खरपतवारों से बचना चाहते हैं, तो वे खेत में एक ही तरह की फसलें लगाने के बजाए हर सीजन में फसलों को बदलकर लगाया करें. उन्होंने बताया कि जिस खेत में ज्यादा खरपतवार की समस्या हो उसमें अगली फसल बरसीन की लगाएं और इसके बाद उसमें धान की फसल लगाए. इससे अगली बार खरपवार कम होंगे. इसके अलावा उन्होंनें बताया कि गोबर से भी खरपतवारों की संख्या में बढ़ोतरी होती है इसके लिए जीवामृत और घनजीवामृत का प्रयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- लाखों किसानों को मिला होली गिफ्ट, PM Kisan के बाद सरकार ने खाते में डाले 2,000 रुपये
उनके दोस्त बताते हैं कि प्राकृतिक खेती में उन्हें अच्छे नतीजे देखने को मिले. इस खेती विधि में उन्हें बार-बार जोताई करने की भी जरूरत नहीं पड़ती. क्षेत्र के अन्य किसान भी इसे अपनाने शुरू कर चुके हैं. अभी तक उन्होंने 150 से अधिक किसानों को इस खेती विधि से जोड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- MBA करने के बाद 2 महीने की ली ट्रेनिंग, खीरा की खेती से बन गया करोड़पति, जानिए सफलता की कहानी
कम लागत में ज्यादा मुनाफा
सुनील प्राकृतिक खेती विधि से कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. वो मूली, करेला, शलगम, धनिया, पालक, लहसुन, मटर, गेहूं, धान, मक्की, गोभी और आम की खेती करते हैं. हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, रासायनिक खेती में वो 1 लाख रुपये खर्च कर 4 लाख की कमाई करते थे, जबकि प्राकृतिक खेती में खर्च घटकर 15,000 रुपये हो गया और मुनाफा वही रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:36 PM IST