Natural Farming: एक ओर जहां लोग खेती करने लायक जमीन की बढ़ती लागत और मौसम में बदलाव से आई मुश्किलों की वजह से बंजर छोड़ रहे हैं, वहीं कुछ किसान बंजर जमीन को भी खेती योग्य बना इसमें अलग-अलग फसले लगा रहे हैं. ऐसी ही एक मिसाल पेश किया है हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के किसान राजिंदर कंवर ने जिन्होंने 75 साल की उम्र में इस मुश्किल काम को पूरा किया.

प्राकृतिक खेती से बंजर जमीन को बनाया उर्वरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धुन के पक्के राजिंदर के मुताबिक, बंजर जमीन को खेती लायक बनाने का काम सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती (Prakritik Kheti) ने आसान किया. उसने बताया कि 2019 में उन्होंने झांसी में पालेकर जी से प्राकृतिक खेती की ट्रेनिंग ली. 6 दिन की ट्रेनिंग में प्राकृतिक खेती के अलग-अलग आदान बनाने, इस्तेमाल, कीट-रोग निवारण आदि को सीखा. घर लौटने के बाद अपनी खेती वाली जमीन में जब उन्होंने प्राकृतिक खेती से सफलता प्राप्त की तो इससे उनका हौसला बढ़ गया. फिर उन्होने बंजर जमीन को खेती लायक बनाने की चुनौती स्वीकार की और इसमें भी सफलता मिली.

ये भी पढ़ें- Business Idea: अपनी जेब से ₹2 लाख लगाकर शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई, जानिए पूरी डीटेल

खरीदी साहिवाल नस्ल की गाय

राजिंदर ने बताया कि प्राकृतिक खेती विधि की निंग लेकर जब घर लौटे तो उन्होंने साहिवाल नस्ल (Sahiwal Cow) की गाय खरीदी. गाय के गोबर-मूत्र और स्थानीय वनस्पतियों से आदान बनाकर उन्होंने खेतों में इस्तेमाल शुरू किया. हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, उन्होंने कभी रासायन खेतों में नहीं डाले तो उन्हें जल्दी ही अच्छे नतीजे मिल गए. इसके बाद वह और उत्साह से खेतों में जुट गए.

6 दिन की ट्रेनिंग ने बदल दी जिंदगी, अब खेती से कर रहा मोटी कमाई, आप भी उठाएं फायदा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

AGRICULTURE FARMERS RABI CROP WHEAT