MSP guarantee Formula: किसान आंदोलन के बड़ी खबर आ रही है. सरकार का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी वाला फॉर्मूला तैयार है. आम चुनाव (General Election 2024) से पहले सरकार किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. सरकार दाल (Pulses), मक्का (Maize) और कॉटन (Cotton) को MSP पर खरीद कर सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, सरकार एजेंसी नेफेड, NCCF के जरिये 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट कर MSP पर खरीद कर सकती है. इसके लिए पोर्टल की जल्द बन कर तैयार होगा. पोर्टल पर किसानों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. किसान अपनी पैदावार को NCCF, NAFED और CCI जैसी एजेंसियों को बेच सकेंगे. MSP गारंटी का यह फॉर्मूला देशभर में लागू होगा.

ये भी पढ़ें- इन किसानों को नहीं मिलेगा PM Kisan Samman Nidhi का फायदा, सरकार ने दी बड़ी जानकारी

दाल की खरीद में अरहर, उड़द और मसूर शामिल है क्योंकि सबसे ज़्यादा इम्पोर्ट इन दालों का होता है. सरकार इसके जरिये किसानों की आय बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करना चाहती है. यही नहीं, MSP खरीद के किसान की मांग भी काफी हद तक पूरी होगी.

बता दें कि किसान फसलों की एमएसपी (MSP) की गारंटी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान सरकार ने आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के साथ कुछ फसलों पर एमएसपी का प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन किसान संगठनों ने सरकार के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.