PM Kisan Scheme: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. अब किसानों के खाते में 10,000 रुपये नहीं, बल्कि 12,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले में किसान-कल्याण महाकुंभ को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना  (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana)  राशि 4,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दी गई है. 

अब किसानों को मिलेंगे 12,000 रुपये

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब राज्य सरकार के इस फैसले के बाद किसानों को हर साल 12,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को मिलने वाली सालाना 6,000 रुपये की राशि भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- खेत में लगाएं ये पेड़, होगी धनवर्षा

खाद-बीज के अग्रिम उठाव का 3 माह का ब्याज भी सरकार भरेगी

मुख्यमंत्री ने कहा, किसान भाइयों, खाद की इस साल कोई कमी नहीं है. आप चाहें तो अभी खाद ले जा सकते हैं. खाद-बीज के अग्रिम उठाव का 3 माह का ब्याज भी सरकार भरेगी. वहीं, सीएम चौहान ने सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत पहले चरण में 8 लाख किसानों के खाते में 1,500 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021-22 में 44.49 लाख किसान के खाते में 2,933 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में 70.61 लाख किसान के खाते में 1,400 करोड़ की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की. इसके अलावा, सहभागिता कर 11 लाख से अधिक डिफॉल्टर किसानों की ₹2123 करोड़ की ब्याज माफी की. इस प्रकार कुल 6,423 करोड़ रुपये की राशि वितरित की.

Business Idea: ऐसा बिजनेस जो आपको हर महीने देगा 55 से 60 हजार रुपये, 1 लाख में हो जाएगा शुरू

सीएम ने रखा सिंचाई क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य

सीएम चौहान ने कहा, राज्य में किसानों से मूंग की खरीदी की पहल भी की गई है. उन्होंने कहा कि सिंचाई का रकबा बढ़ने से किसान की हालत सुधरी है. कभी 7.5 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता वाले प्रदेश की अब 45 लाख हेक्टेयर तक सिंचाई क्षमता में इजाफा हुआ है, जिसे 65 लाख तक ले जाने का लक्ष्य है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें