Bharat Rice: चावल के भाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने कदम उठाया है. सरकार मंगलवार (6 फरवरी) को शाम 4 बजे भारत राइस (Bharat Rice) लॉन्च करेगी. ये चावल 29 रुपए किलो के भाव से बिकेगा. बता दें कि चावल पर तमाम कदम उठाए जाने के बाद भी घरेलू बाजार में  दामों में कोई विशेष कमी नहीं आई, जबकि दाम 14.5% बढ़े हैं. अब सस्‍ता चावल लोगों की थाली में आएगा. इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी.

यहां मिलेगा ₹29 किलो वाला Bharat Rice

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार मंगलवार शाम 4 बजे से भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत भारत राइस (Bharat Rice) की बिक्री शुरू करेगी. भारत राइस (Bharat Rice) नाफेड (NAFED), एनसीसीएफ (NCCF), केंद्रीय भंडार समेत सभी बिग चेन रीटेल पर उपलब्ध होगा. ये चावल 29 रुपए किलो के भाव से बिकेगा. चावल 5 और 10kg पैक में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें- इस फल की खेती से किसान बनेंगे मालामाल, एक पेड़ से होगी ₹2 हजार से ज्यादा कमाई, एक बार लगाएं दो साल तक कमाएं

बता दें कि देश में बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पहले भारत ब्रांड (Bharat brand) के तहत सस्ता आटा, दाल, सस्ते प्याज-टमाटर बेचे हैं. 6 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार भारत आटा (Bharat Atta) लॉन्च किया था, जहां देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपये किलो है, वहीं आपको 27.50 रुपये आटा मिल रहा है. वहीं, 60 रुपये किलो भाव पर दाल मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- सेहत ही नहीं कमाई का भी खजाना है मखाना, सरकार दे रही है लाखों कमाने का मौका, जानिए सभी जरूरी बातें