Modi 3.0: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्रियों के कार्यभार संभालने के साथ ही एक्शन दिखाई देना शुरू हो गया. नई सरकार में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से सांसद शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय कृषि मंत्री बनाया गया है. उनके कार्यभार संभालन के बाद ही कृषि मंत्रालय की ओर से 100 दिन का एजेंडा जारी किया गया है. इसमें मुख्य फोकस खाद्य तेल और दालों में देश को आत्मनिर्भर बनाना है. इसके अंतर्गत सरकार तूर और उड़द दाल की उपज बढ़ाने के लिए खरीद गारंटी योजना लाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि मंत्रालय के अपने 100 दिन के एजेंडे में बताया कि देश खाद्य तेल और दालों में आत्मनिर्भर बनेगा. 2027 तक दलहन के मामले में आत्मनिर्भरता के लिए नई पॉलिसी आएगी. खाद्य तेल का इंपोर्ट घटाने और इथेनॉल सप्लाई बढ़ाने पर फोकस होगा. उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकारी प्रोत्साहन और SoPs जारी होंगे. दाल के लिए नए देशों में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए सरकार अन्य मंत्रालयों के साथ आगे बढ़ रही है. 

खरीद गारंटी योजना

मंत्रालय के 100 दिन के एजेंडे के मुताबिक तूर और उड़द दाल की उपज बढ़ाने के लिए खरीद गारंटी योजना आएगी. सरकार की चावल किसानों को दाल पैदावार के लिए पूरी फसल खरीदने की तैयारी है. इसके लिए किसानों से पोर्टल पर प्री-रजिरस्ट्रेशन मांगे गए हैं. ऐसे किसानों को राज्य की योजना का भी पूरा लाभ मिलेगा. 

सरकार उन्नत बीज मुहैया कराएगी. उपभोक्ता मामले और कॉपरेटिव मंत्रालय खरीद करेगा. केंद्रीय एजेंसियों NCCF, नाफेड और अन्य कॉपरेटिव के जरिए खरीद जाएगी. इसके अलावा बाहर अच्छा दाम मिले तो किसान कहीं और बेचने के लिए भी स्वतंत्र होगा.